पर किया जाएगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2023 निर्धारित है. इसे भी पढ़ें -RBI">https://lagatar.in/rbi-instructions-banks-will-remain-open-till-march-31-banks-will-open-this-sunday-also/">RBI
का निर्देश, 31 मार्च तक खुले रहेंगे बैंक, इस रविवार को भी बैंक खुलेंगे, 1-2 अप्रैल को बंद रहेंगे
25 छात्र व छात्राओं की पढ़ाई का व्यवस्था सरकार करेगी
योजना में आवेदन करने वाले युवाओं को मास्टर्स व एम-फील करने का अवसर दिया जाएगा. युनाइटेड किंगडम और नॉर्दन आयरलैंड के 110 विश्वविद्यालयों व संस्थानों में अधिकतम 25 छात्र व छात्राओं के लिए निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था सरकार उठाएगी. इसके अलावा हवाई यात्रा शुल्क, वार्षिक देय भत्ता, वीजा शुल्क, मेडिकल इंश्योरेंस के प्रीमियम का भुगतान एवं अन्य व्यय का भी भुगतान किया जाएगा. अधिकतम 35 वर्ष के छात्र व छात्राएं इस योजना का लाभ सकेंगे. इसे भी पढ़ें -रामनामी">https://lagatar.in/irfan-came-house-wearing-ramnami-chunri-manish-jaiswal-said-welcome-sanatan-dharma/">रामनामीचुनरी पहन सदन में आए इरफान, बोले मनीष जायसवाल -सनातन धर्म में स्वागत है [wpse_comments_template]